जेल से रिहा होकर ‘मन्नत’ पहुंचे आर्यन, गिरफ्तारी से लेकर रिहाई तक क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी खबर | Nation One

ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान और दो अन्‍य आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा आज तकरीबन 27 दिन बाद जेल से रिहा हो गए। इसके बाद पापा शाहरुख खान के साथ आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं। इस मौके पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।


वो 2 अक्टूबर से क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद थे। 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी (NCB) ने छापेमारी करके शुरुआती चरण में 8 लोगों को हिरासत में लिया था। एनसीबी ने छापेमारी करके बताया था कि क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी, जिसमें एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया था।


वहीं, दूसरी तरफ बेल ऑर्डर की कॉपी आज तड़के आर्थर रोड जेल पहुंची। जिसके बाद आर्यन की रिहाई की सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं। बता दें, शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे बेल ऑर्डर की कॉपी आने के बाद सेशंस कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर भी जारी कर दिया था, लेकिन समय से कागज आर्थर रोड जेल नहीं पहुंच पाए, जिस कारण शुक्रवार को आर्यन की रिहाई नहीं हो सकी।


जेल अधिकारियों ने आज सुबह 5:30 बजे आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी खोली तो उसमें आर्यन खान के बेल ऑर्डर की कॉपी निकली। आर्यन को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. बता दें, अभिनेत्री जूही चावला ने आर्यन की जमानत ली है।


गौरतलब है कि आर्यन को गुरुवार (28 अक्टूबर) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जमानत के लिए जस्टिस नितिन सांब्रे की अदालत ने ऑपरेटिव ऑर्डर दिया था।