दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। दिल्ली की सत्ता इस बार भी आम आदमी पार्टी के हाथ आ चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक्जिट पोल के नतीजों को सिरे से नकारने की बात करते मनोज तिवारी ने भी आम आदमी पार्टी को उनकी इस एकतरफा जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी, उनकी मेहनत के लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं.अरविंद केजरीवाल को उनकी इस जीत पर बधाई।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। आपको बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आम आदमी पार्टी की जीत पर उन्हें बधाईयां प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हिन्दु-मुस्लिम की राजनीति को नकार कर विकास के नाम पर वोट दिया है।