Weather Update: देश में मोनसून अपने पैर पसार चुका है। वहीं कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। लेकिन दिल्ली की गर्मी से परेशान हो रहे दिल्लीवासियों को भी बारिश से राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज हल्की बारिश हैं। साथ ही ग्रीन अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। और तेज हवाएं चल सकती हैं।
यहां रहेगा मौसम खराब
दरअसल 21 जुलाई से दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। और ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, केरल में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
बता दें कि स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज मौसम खराब रहेगा।
इन राज्यों में 18 से 21 जुलाई तक तेज बारिश होगी। इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो सकती है।
Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों रहेगा रेड अलर्ट
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में 19 और 20 जुलाई को मूसलाधार बारिश के अनुमान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है । जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों से सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से सात जिलों में 19 और 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। अगले चार दिन उत्तराखंड के लिए भारी बताए जा रहे है।
उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और कहीं—कहीं अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गयी है जबकि शेष जिलों में भी कहीं—कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
बता दें कि प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं ।
मौसम विभाग के अनुसार,कई जिलों में आज से मौसम बदलेगा। पटना समेत राज्य के 20 जिलों में 18 जुलाई यानी आज के बाद भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, गुजरात और महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से भारी बारिश है और बाढ़ भी आई है।