Uttarakhand weather- जानिए उत्तराखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, बर्फबारी? | Nation One News
उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम ने करवट बदल ली हैं | उत्तराखंड के कई जिले जैसे कि हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, पिथौरागढ़, चंपावत, जोधपुर, खटीमा, बागेश्वर, समेत सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं |
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली समेत कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती हैं |
मौसम को देखते हुए अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने येल्लो अलर्ट जारी किया है | कई दिनों से ठंडा मौसम को देखते हुए लोग लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं इस दौरान ठंडी हवाएं भी चल रही है |
आपको बता दे की मौसम विभाग से अलर्ट मिलने के बाद उत्तरकाशी के सिक्यारा में तो बारिश शुरू भी हो गई है l जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़ी टीमों को कई परेशानियां हो सकती है |
सीएम धामी ने कहा कि सुरंग के अंदर एस्केप पैसेज 52 मीटर तक तैयार कर लिया गया है। 57 मीटर पर एस्केप पैसेज आर-पार हो जाएगा |
सारी टीमें कोशीश कर रही है की मौसम की वजह से कोई भी रुकावट न आये और जल्द से जल्द 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाए l