CM ने दी मजदूरों को ₹1 लाख की राहत राशि, रैट माइनर्स को ₹50 हजार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू टीमों के द्वारा मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया, रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग पहले से ही तैयार करके रखने को कहा था।

Tunnel image of labors
41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकले

41 मजदुरों के पास NDRF टीमों को रखा हैं ताकि वह पाइप से जरिये मजदूरों को सुरक्षित एम्बुलेंस तक ले जाये ।

सारी एम्बुलेंस को टनल के अंदर लाइन से लगा दिया गया था ताकि बिना रुके मजदूरों को चिन्यालीसौड़ के हॉस्पिटल ले जाया जाये । यह पुरे देश के लिए बहुत बड़ी खबर हैं क्यूँकि यह रेस्क्यू अभी तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है ।

आपको बता दे की सिलक्यारा टनल में मजदूरों को फंसे 17 दिन हो चुके थे और मंगलवार की रात उन्हें सुरक्षित बहार निकाला गया ।

CM Dhami with labours


सुरंग से बाहर आते समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी रेस्क्यू किए गए मजदूरों से मुलाकात की और CM ने सभी मजदूरों को माला पहनकर उनका स्वागत किया । इसी बीच भारत के PM ने भी सभी मजदूरों से बात की ।

PM Modi on call with labours


इसके साथ CM धामी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से टनल के अंदर फंसे सभी मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्यालीसौड़ में ₹1 लाख की राहत राशि के चेक दिया और इसी के साथ रैट माइनिंग टेक्निक्स से मैन्युअल ड्रिलिंग करने वाले सभी मजदूरों को 50 हज़ार रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोसणा की हैं ।

Cm with labours

इस दौरान सभी मजदूरों के परिजनों ने सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार और प्रसाशन को धन्यवाद व्यक्त किया हैं ।

CM dhami image with labours

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *