प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने फिर सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा।
यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत नवंबर में बिजली दरों में 88 पैसे प्रति यूनिट तक की औसत छूट दी है। नवबंर में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में यह राहत प्रदान की जाएगी।
बताया जा रहा है कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है। एफपीपीसीए के तहत, अगर किसी महीने इन दरों से अधिक पर बिजली खरीदी जाती है तो उस हिसाब से उपभोक्ताओं से उसकी वसूली की जाती है।
इसी प्रकार सस्ती खरीद पर उपभोक्ताओं को राहत दी जाती है। यूपीसीएल ने इस साल अप्रैल से सितंबर माह के बीच औसत खरीद 4.71 रुपये प्रति यूनिट की दर पर की है।
किस श्रेणी में कितनी छूट
घरेलू में 26 से 70 पैसे, गैर घरेलू में 101 पैसे, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी में 95 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल में 31 पैसे कृषि गतिविधियां में 43 पैसे, एलटी/एचटी इंडस्ट्री में 94 पैसे, मिक्स लोड/रेलवे ट्रैक्शन में 88 पैसे, ईवी चार्जिंग स्टेशन में 84 पैसे की छूट मिलेगी।
यूपीसीएल ने जुलाई में 39.06 करोड़ की बचत से उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त में 67.10 करोड़ बचत से 52 पैसे प्रति यूनिट, सितम्बर में 28.88 करोड़ बचत से 23 पैसे प्रति यूनिट), अक्तूबर में 84.19 करोड़ बचत से 70 पैसे प्रति यूनिट और नवंबर में 104.49 करोड़ की बचत करके उपभोक्ताओं को औसत 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है। इस बार जो बिल आएगा, उसमें यह छूट दी जाएगी।