Video: देश का सबसे घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सेना में शामिल…

लड़ाकू हेलिकॉप्टर

पठानकोट: दुनिया के सबसे घातक हथियारों में शुमार आठ अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर आज भारतीय वायुसेना में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए हैं। इन्हें पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया गया है। भविष्य में ऐसे कुल 22 हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:सराहनीय पहल: अब उत्तराखंड का हर मंत्री और अधिकारी एक कुपोषित बच्चे को लेंगे गोद…

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने इस एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर को बनाया है। भारतीय परंपरा के मुताबिक, पठानकोट एयरबेस पर पूजा पाठ के साथ अपाचे हेलीकॉप्टर्स को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल कराया गया। जब भारतीय वायुसेना में अपाचे को शामिल कराया जा रहा था, इस दौरान वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी मौजूद रहे। अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को बेड़े में शामिल कराने से पहले वाटर कैनन से सलामी दी गई।

इससे पहले भारतीय वायुसेना ने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टक के पहली उड़ान का वीडियो जारी कर एक झलक दिखलाया है। भारतीय वायुसेना ने वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है कि भारतीय वायुसेना के एएफएस हिंडन स्टेशन पर AH-64E Apache attack helicopter की पहली उड़ान की झलक। पठानकोट एयर बेस पर आज इन्हें भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल कराया जाएगा।