उत्तरप्रदेश के जनपद हापुड़ के राजकीय चिकित्सालय पिलखुवा में डाक्टरी पेशे एवं मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक फार्मेसिस्ट द्वारा पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस वायरल वीडियो में राजकीय चिकित्सालय पिलखुवा का फार्मेसिस्ट, मरीज से पैसे लेते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है ।
पीड़ित मरीज ने बताया के फार्मेसिस्ट ने इंजेक्शन लगाने से पहले उसकी जाति पूछी थी और जाति पूछने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया और 200 रुपये सुविधा शुल्क लिया । वहीं मरीज का कहना है कि जब वह पिलखुवा के अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने आया तो उससे कहा गया कि फॉर्म भरिए और बाहर बैठने के लिए कहा गया साथ ही फार्मेसिस्ट ने कहा कि अगर फॉर्म भरना हैन और जल्दी इंजेक्शन लगवाना है तो सुविधा शुल्क देना पड़ेगा।
पीड़ित का कहना है कि मैंने सुविधा शुल्क देते हुए ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारी को सबक सिखाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था । तो फार्मासिस्ट ने मरीज को इंजेक्शन खड़े खड़े ही लगा दिया। मरीज दर्द से चिल्लाता रहा जब इस मामले में अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आएगा तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी और हमारे यहां कोई जाति पूछ कर इलाज नहीं किया जाता साथ ही कोई पैसा नहीं लिया जाता है।
वहीं धर्मेंद्र जैसे कर्मचारी सरकार की फ्री इलाज देने की मुहिम को पलीता लगा रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार की बदनामी करा रहे हैं।
हापुड़ से राजन त्यागी की रिपोर्ट