Video: इस तरह E-Commerce Platform ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका…
Online Shopping करने वाले किसी ना किसी ओफर का इन्तजार करते ही रहते है। खासतौर पर दिवाली में क्योंकि उस समय ज्यादातरOnline E-Commerce वेबसाइट सेल ऑफर निकालती है। त्योहारों के इन दिनों में E-Commerce प्लेटफॉर्म ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी छूट की पेशकश करते हैं। क्योंकि त्योहारी सीजन के दौरान बड़े स्तर पर खरीदारी की जाती हैं। लेकिन इस बार Online Shopping करने वालो को बड़ा झटका लग सकता है।
जी हां कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने सरकार को पत्र लिखकर E-Commerce कंपनियों द्वारा त्योहार के सीजन में भारी छूट देने पर रोक लगाने की मांग की है। ट्रेडर्स की यह प्रतिक्रिया फ्लिपकार्ट द्वारा ‘दि बिग बिलियन डेज’ सेल की तारीख की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद ही आई है। आपको बता दे की फ्लिपकार्ट ने घोषणा की थी कि दिवाली और दशहरा से पहले उसकी हर साल होने वाली छह दिवसीय सेल 29 सितंबर से शुरू होगी।
हालांकि एमेजन की ओर से अभी सेल की तारीख का एलान होना बाकी है। वही ट्रेडर्स ने फ्लिपकार्ट के अलावा एमेजन और इस तरह की अन्य E-Commerce कंपनियों की त्योहारों के सीजन में सेल पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। अब देखना ये होगा की ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल पर रोक लगती है या नहीं।