VIDEO: ‘बोलो तारा रा’ गाकर चंडीगढ़ पुलिस बनाया NO PARKING गाना….
चंडीगढ़: जैसे की आप सबको पता है कि 1 सितम्बर 2019 से देश में मोटर वीकल एक्ट लागू हो चुका है। इस नियम के तहत कई लोगों को भारी जुर्माना भी देना पड़ा है। इसको देखते हुए चढीगढ़ पुलिस ने अनोखे और एक नए ढंग से लोगो को जागरूक करने की पहल की है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने दलेर मेहंदी का गाना बोलो तारा रा.. की धुन पर ट्रैफिक नियमों से जुड़ा एक गाना तैयार किया है और ड्यूटी के दौरान उस गाने को बेदह ही शानदार ढ़ंग से पेश किया है। ये गाना नो पार्किगं से जुड़ा है। जिसके जरिए ट्रैफिक पुलिस लोगो को ये समझाने की कोशिश कर रही है की नो पार्किगं एरिया में अपने वाहनों को खड़ा ना करे।
ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें…!अगले तीन महीनों तक इस वजह से देहरादून नहीं आएंगी ट्रेनें