मुंबई: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0: रोबोट2 गुरुवार 29 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंच गयी है। इन दोनों दिग्गज कलाकारों के लिए फैंस की दीवानगी का सिलसिला जारी है। देश के अलग-अलग शहरों में अक्षय के फैंस 2.0 की रिलीज़ को केक काटकर और उनके कटआउट्स को मालाओं से सजाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Celebration Begins…
Poster Unveiling
Chandan Cinema2point0 pic.twitter.com/GHZ9sjYILg
— Veer Akkians Mumbai (@VeerAkkians) November 29, 2018
अक्षय के विभिन्न फैन ग्रुप्स सोशल मीडिया में सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले किस क़दर जोश में हैं। मुंबई के मशहूर सिंगल स्क्रीन थिएटर चंदन सिनेमा में फैंस ने अक्षय कुमार के 2.0 लुक का बड़ा सा पोस्टर लगाया है और उसके आगे जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।