VIDEO: अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के लिए क्रैजी हुए फैंस, लुक का बड़ा पोस्टर लगाकार किया जमकर डांस

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के लिए क्रैजी हुए फैंस, लुक का बड़ा पोस्टर लगाकार किया जमकर डांस

मुंबई: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0: रोबोट2 गुरुवार 29 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंच गयी है। इन दोनों दिग्गज कलाकारों के लिए फैंस की दीवानगी का सिलसिला जारी है। देश के अलग-अलग शहरों में अक्षय के फैंस 2.0 की रिलीज़ को केक काटकर और उनके कटआउट्स को मालाओं से सजाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।

अक्षय के विभिन्न फैन ग्रुप्स सोशल मीडिया में सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले किस क़दर जोश में हैं। मुंबई के मशहूर सिंगल स्क्रीन थिएटर चंदन सिनेमा में फैंस ने अक्षय कुमार के 2.0 लुक का बड़ा सा पोस्टर लगाया है और उसके आगे जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।