Uttarakhand : गर्लफ्रेंड की शादी की चल रही थी तैयारी, प्रेमी ने कर दिया अश्लील वीडियो वायरल
Uttarakhand : उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित मुखानी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां की एक युवती ने अपने पुराने मित्र पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि इस शर्मनाक हरकत के चलते उसकी शादी टूट गई है और उसका सामाजिक जीवन बर्बाद हो गया है।
xr:d:DAFvaEu6v1A:2,j:4107686831623063852,t:23092500[/caption] 
Uttarakhand : क्या है पूरा मामला?
पीड़िता, जो मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है, ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी आरोपी युवक से मित्रता थी। इस दौरान आरोपी ने विश्वास में लेकर उसके कुछ निजी वीडियो और फोटो अपने पास रख लिए। बाद में जब दोनों के बीच संबंध खराब हुए और युवती ने दूरी बनानी चाही, तो आरोपी ने बदले की नीयत से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने न केवल उसे कई बार धमकाया, बल्कि हाल ही में उसका एक अश्लील वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल कर दिए। वीडियो के वायरल होते ही बात युवती के ससुराल पक्ष तक पहुंची, जहां उसकी शादी की बात चल रही थी। शर्मिंदगी और अपमान के चलते लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। [caption id="attachment_104382" align="alignnone" width="300"]
Uttarakhand : शादी टूटने से गहरे सदमे में पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है। वीडियो के वायरल होते ही उसके रिश्तेदार, पड़ोसी और जान-पहचान वाले सवाल उठाने लगे। ऐसे माहौल में उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। वह चाहती है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि उसकी जिंदगी से जो कुछ बचा है, उसे संभाला जा सके।Uttarakhand : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
मुखानी थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66E, 67 और आईपीसी की धारा 354C, 506 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह बेहद संवेदनशील मामला है। युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की जा चुकी है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।”Uttarakhand : साइबर सेल कर रहा तकनीकी जांच
मामला चूंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने का है, इसलिए साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। साइबर एक्सपर्ट्स आरोपी के मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट और चैट हिस्ट्री की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो कहां से और कब वायरल किया गया।