उत्तराखंड: करोड़ों के एनएच-74 भूमि मुआवजा

उत्तराखंड में करोड़ों के एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले के 35 आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.

जबकि इनमें से 12 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट तक जारी हो चुके हैं.

एसआईटी ने इस घोटाले में पीसीएस अधिकारी, राजस्व कर्मियों एवं किसानों समेत 27 लोगों को गिरफ्तार किया था.

बावजूद इसके अब भी इस घोटाले में नामजद 35 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.. आपको बता दे फरार आरोपियों में से आधा दर्जन से अधिक आरोपी तो गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग चुके हैं.

जबकि 18 आरोपी अपने पते पर नहीं मिल रहे हैं..