Uttarakhand News : ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 सिलेंडर बरामद | Nation One
ऑक्सीजन सिलेन्डर की कालाबाजारी के खिलाफ एसटीएफ उत्तराखण्ड की बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने किच्छा में 48 ऑक्सीजन सिलेन्डर, फ्लोमीटर व रिफलिंग के सामान के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार भी किया है और उससे पूछताछ कर रही है।
फिलहाल मामले में आपदा एक्ट और आईपीसी की धारा 420, 188, 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा हुआ दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को देखते हुये ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुये कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर टीम ने छापेमारी की और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 48 ऑक्सीजन सिलेण्डर जिसमें से 33 भरे हुये हैं और 15 सिलेण्डर खाली है, 6 फ्लोमीटर व रिफलिंग का सामान बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।