Uttarakhand News : कोरोना का बढ़ता कहर, यहां लगा 9 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन | Nation One
राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, वही अब इसका रुख पहाड़ की तरफ भी हो गया है। बता देगी पहाड़ से भी रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं ऐसे में पहाड़ी जिलों में तना जिलाधिकारियों को सख्त फैसले लेने पड़ रहे हैं।
पहाड़ों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते चमोली की जिला अधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने इलाके में 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इसको लेकर उन्होंने एक आदेश भी जारी कर दिया है।
आदेश में लिखा गया है की चमोली में कोरोना संक्रमण के प्रसार में हो रही वृद्धि को देखते हुए इस पर काबू पाने के लिए वह आम जनमानस की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाने जरूरी है, ताकि करुणा के प्रसार पर नियंत्रण किया जा सके।
इसके साथ ही आपको बता दें कि नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र में जनपद के घाट देवास मैं नारायण बगड़ में बाजार की दुकानें 6 मई से 9 मई सुबह 5:00 बजे तक पूर्ण रुप से बंद रहेंगी। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दोपहर 2:00 बजे तक ही खुली रहेंगी साथ ही दवाइयों की दुकानें भी खुली रहेंगी।