वेब स्टोरी

Uttarakhand- ससुराल पक्ष पर लगा युवती पर एसिड फेंकने का आरोप, जानिए पूरा मामला
हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट और एसिड डालने का मामला सामने आया है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि विवाहिता के ससुराल पक्ष ने पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में उस पर एसिड फेंक दिया, घटना की जानकारी पाकर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में विवाहिता को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी पर लगातार दबाव बना रहा था और निकाह के बाद से ही उसे दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका आरोप है कि अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि विवाहिता के साथ पहले मारपीट की गई और उसके बाद उसके ऊपर एसिड फेंक दिया। वहीं जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग उसके ससुराल पहुंचे और घायल अवस्था में उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

You Might Also Like

Facebook Feed