सड़क हादसे से सहमा उत्तराखंड…ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
रुड़की: प्रदेश में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घट ही जा रही है। वहीं दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
घटना सुबह चार बजे की…
मामला बीती मंगलवार का है। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर ट्रक और इनोवा कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना सुबह तड़के चार बजे की बताई जा रही है। बेलड़ा के पास ओवरटेक करते इनोवा सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर से इनाेवा सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कार नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान…
- राजेंद्र सिंह (72) पुत्र जसवंत सिंह निवासी पाल्ला, जिला फरीदाबाद,
- सतपाल (34) पुत्र मटरू निवासी मोल्हड़ बंद मीठापुर, थाना बदरपुर पश्चिमी दिल्ली,
- धीरज सिंह (35) पुत्र महावीर सिंह मूल निवासी नागल कलां, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़, यूपी और हाल निवासी स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी सेक्टर-31 फरीदाबाद के रूप में हुई।
घायलों के नाम…
- ओमप्रकाश उर्फ उपेंद्र (34) पुत्र देवेंद्र निवासी पाल्ला, जिला फरीदाबाद
- वीर सिंह (30) पुत्र शिवमंगल निवासी सेहतपुर रोड, अस्पताल कॉलोनी, फरीदाबाद के रूप में हुई है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह बताया कि दोनों को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नेहा बंसल ने लगाई पीएम मोदी से गुहार, शादी करके अमेरिकन पति ने दिया धोखा…