Uttarakhand: उत्तराखंड में हर व्यक्ति का बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड – धन सिंह रावत | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड मे दुबारा धामी सरकार बनते ही हर विभाग में प्रदेश की प्रगति देखने को मिल रही है। बता दें कि धामी कैबिनेट के मंत्री बेहद ऐक्टिव मोड़ मे देखे जा रहे है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण
दरअसल नैनीताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने रविवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री रावत ने अस्पताल परिसर, वार्डों में साफ-सफाई देखी।
वार्डों में मरीजों से हालचाल पूछा और डॉक्टरों का व्यवहार, अस्पताल की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली।
बता दें कि अस्पताल प्रशासन की सराहना करते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने के बाद 76 से अधिक अस्पतालों का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन, बीडी पांडे में सबसे बेहतर सफाई व्यवस्था मिली।
साथ ही पीएमएस डॉ. केएस धामी ने स्वास्थ्य मंत्री से आउटसोर्स कर्मी की नियुक्ति और डॉक्टर्स के आवासों के लिए बजट मुहैया कराने की मांग की। रावत ने दोनों समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
Uttarakhand: मंत्री धन सिंह रावत ने दी महत्तवपूर्ण जानकारी
वहीं इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार प्रदेश में हर व्यक्ति का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की योजना शुरू करने जा रही है।
यह आधार की तरह एक आईडी होगी, जिसमें हर व्यक्ति के हेल्थ से जुड़ी जानकारियां होंगी। इसके आधार पर डॉक्टर मरीजों का उपचार कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: Jr NTR की आगामी फिल्म “एनटीआर30” का टीजर हुआ रिलीज,एक्टर ने शेयर किया पोस्ट | Nation One
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य रखने के प्रति सरकार चिंतित है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य ब्योरा रखा जाने की योजना है, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी, ताकि बीमार होने पर उस व्यक्ति की बीमारियां, दवाइयां, जांच रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा।