देहरादून
डीजीपी एमए गणपति को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का एडीजी नियुक्त किया है। गणपति के उत्तराखंड से रिलीव होने पर अनिल रतूड़ी अगले डीजीपी हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को एक पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि 1984 बैच के आईपीएस अफसर एमए गणपति को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का एडीजी नियुक्त किया है। लिहाजा उन्हें केंद्र के लिए रिलीव कर दिया जाए। सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन केंद्र और राज्य दोनों ही जगहों पर भाजपा की सरकारें और केंद्र ने गणपति का खुद ही चयन किया है। ऐसे में उनका रिलीव होना तय माना जा रहा है। गणपति के रिलीव होने के बाद वरिष्ठता के लिहाज से डीजी (विजिलेंस) अनिल कुमार रतूड़ी को अगला पुलिस महानिदेशक बनाया जा सकता है।