उत्तराखंड: देहरादून स्मार्ट सिटी को तीन श्रेणियों में मिले अवॉर्ड | Nation One

देहरादून

स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इलेक्ट्रिक बस प्रोजेक्ट, स्काडा प्रोजेक्ट और इंडिया बेस्ट स्मार्ट सिटी की श्रेणी के अंतर्गत अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

28 नवंबर को ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान यह अवॉर्ड दिए जाएंगे।

स्मार्ट सिटी के तहत बेस्ट प्रपोजल देने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ईटी गवर्नमेंट ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम में तीन अवॉर्ड मिले हैं।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बेस्ट स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन एंड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ द ईयर के अंतर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इलेक्ट्रिक बस का प्रपोजल दिया गया था।

इसके लिए 66.678 करोड़ का अनुबंध भी हो चुका है।
अगले सप्ताह तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड को एक बस मिल जाएगी।

इसके अलावा बेस्ट पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप इनिशिएटिव इनिशिएटिव ऑफ द इयर के अंतर्गत स्काडा परियोजना का प्रपोजल दिया गया।