उत्तराखंड: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर टीचर्स की भर्ती के लिए आज की गई काउंसलिंग | Nation One

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर उत्तराखंड में गेस्ट टीचर्स की भर्ती के लिए आज काउंसलिंग की गई। गेस्ट टीचर्स की यह काउंसलिंग जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर आनंद भारद्वाज व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा की गई। इन गेस्ट टीचर्स की भर्ती के लिए बीते जुलाई माह में शिक्षा विभाग द्वारा जिओ जारी किया गया था। जिसमें 14 लोगो ने काउन्सलिंग के लिए अपना नाम दर्ज कराया।

वहीं गेस्ट टीचर्स की काउन्सलिंग करने वाले मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज का कहना है कि, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों और दुर्गम इलाकों में विद्यालयों में टीचर्स के कई पद खाली रह जाते हैं। जब तक इन पदों पर स्थाई भर्ती नहीं होती है तब तक सुप्रीम कोर्ट के गेस्ट टीचर की भर्ती की जा रही है। बता दें कि, इसमें 14 कैंडिडेट ने काउंसलिंग में अपने नाम दर्ज कराए हैं। बीती जुलाई 2020 में सरकार द्वारा जिओ जारी किया गया है और जो लोग 2015 तक किसी भी विद्यालय में कार्यरत थे, उन्हें समाचार पत्रों में विज्ञप्ति देकर आमंत्रित किया गया था। उसी के चलते उनकी गैर हाजिरी में जो रिक्त पद पड़े हैं, उनमें काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालय एडोब किए जाएंगे,और उनमें गेस्ट टीचर की तैनाती की जाएगी। जब तक स्थाई टीचर्स नहीं आते है, तब तक यह गेस्ट टीचर कार्य करेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर ही आज यह काउंसलिंग की जा रही है।