कोरोना की कॉलर ट्यून से परेशान यूजर्स अब भी गूगल से पूछ रहे- कैसे हटाएं इसे? | Nation One

मार्च के महीने में देश में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे. जिसके बाद सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए. कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की शुरुआत की, तरह तरह के विज्ञापनों के जरिये लोगों को जागरूक किया. सभी मोबाइल नेटवर्क पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाली कॉलर ट्यून भी सेट कर दी गई.

वहीं आपको बता दें कि इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा कॉलर ट्यून को लेकर ही रही है. इस बात का खुलासा गूगल सर्च ट्रेंड अगस्त 2020 की रिपोर्ट में हुआ है. आपको बता दें कि जब से कोरोना का कॉलर ट्यून शुरू हुआ है, तब से लोग इसे बंद करने की तरीके ढूंढ़ रहे हैं.

शुरुआत में कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि 1 नंबर का बटन दबाने से कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब लगभग छह महीने पूरे होने वाले हैं और लोग अभी भी कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने के तरीके गूगल से पूछ रहे हैं. इसका खुलासा गूगल सर्च ट्रेंड अगस्त 2020 रिपोर्ट से हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2020 में गूगल से पूछे जाने वाले टॉप 5 सवाल में कॉलर ट्यून हटाने का सवाल शामिल है. खास बात यह है कि सबसे ज्यादा सर्च जियो नेटवर्क पर कोरोना कॉलर ट्यून बंद करने को लेकर हुए हैं.