यूपी में धार्मिक स्थल को लेकर बवाल, अराजकतत्वों ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव | Nation One
जहां एक तरफ योगी सरकार अपने तेवर के साथ अतिक्रमण पर रोक लगा रही है, वही यूपी में अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश के बाद बाराबंकी में जमकर बवाल हुआ। लोगों को विवादित जगह पर जाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया।
इस घटना में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है, जिनमें एक दरोगा भी शामिल है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में पथराव की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिसफोर्स ने हालात पर काबू पाते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
हालात फिलहाल पूरी तरह से कंट्रोल में हैं। यह घटना बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील की है। पुलिस ने विवादित जगह पर लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इसके लिए वहां पर एक नोटिस भी चिपकाया गया था।
रिपोर्ट : अजय वीर सिंह, स्थानीय संपादक