श्रीराम कॉलेज: छात्राओं ने किया हिज़ाब, बुर्के में रैंप वॉक, भड़के मौलाना

RAMP WALK IN SHRI RAM COLLEGE UP

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज श्रीराम की छात्राओं ने बुर्के और हिज़ाब पहनकर रैंप वॉक किया जिसके बाद पुरे मुस्लिम संगठनो में बवाल हो गया ।

26 नवंबर को श्रीराम कॉलेज में फाइन आर्ट विभाग की छात्राएं बुर्का पहनकर रैंप पर उतरी थीं ।

girls ramp walk

इस फैशन शो का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जमीयत उलेमा के मौलाना मुकर्रम कासमी ने इसे सरासर गलत ठहराते हुए मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया है ।

उन्होंने साफ कहा कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है और बुर्का या हिजाब पहनकर रैंप वॉक करने वाली लड़कियों को माफी मांगनी चाहिए ।

mollana mukram giving his opinion on ramp walk with hizab

हालाँकि इस मामले कॉलेज ने छात्राओं का समर्थन किया, कॉलेज की छात्राओं ने साफ़ कहा कि हम अपने समाज के लिए कुछ क्रियेटिव करना चाहते थे । छात्राओं ने स्पष्ट जवाब दिया कि बुर्का मुस्लिम महिलाओं का पर्दा है, लेकिन इसे डिजाइनदार तरीके से भी पहना जा सकता है ।

students giving their explanation on ramp walk

Also Read- NEWS : पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू, बताई घर वापसी की वजह, बोली- तलाक…