आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 25 हजार का इनामीया बदमाश गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि प्रोफ़ेसर त्रिवेणी सिंह ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर तीन बदमाश थे। जब पुलिस ने बदमाशों को रुकवाने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस ने तीनों बदमाशों में से रामू यादव नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
रामू यादव पहले से ही वांटेड था मुबारकपुर की लूट की घटना में भी शामिल था। जिसकी तलाश काफी दिनों से जारी थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। और मौका पाकर दो बदमाश फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश जारी है और जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा बदमाश के पास से एक अदद तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
आजमगढ़, उत्तरप्रदेश से राकेश वर्मा की रिपोर्ट