
UP News : संभल CO अनुज चौधरी के होली जुम्मे वाले बयान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुलकर समर्थन किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि होली के मौके पर एक-दूसरे की भावनाओं का
UP News : संभल CO अनुज चौधरी के होली जुम्मे वाले बयान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुलकर समर्थन किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि होली के मौके पर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. जुम्मे की नमाज हर शुक्रवार के दिन होती है. होली साल में एक बार मनाई जाती है.
सीएम योगी ने आगे कहा, 14 मार्च को होली है. 2 बजे तक होली खेलने दो, उसके बाद जुम्मे की नमाज पढ़ना. कई सारे मुस्लिम धर्मगुरूओं ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है और अपील भी जारी की है, क्योंकि होली साल में एक बार पढ़ती है और जुम्मे की नमाज तो हर हफ्ता पड़नी है.
सीएम योगी ने आगे कहा, जुम्मे की नमाज स्थगित भी हो सकती है. बाध्यकारी नहीं है. अगर कोई पढ़ना ही चाहता है तो वह अपने घर पर भी पढ़ सकता है. अगर मस्जिद जाना है तो वह रंग से परहेज नहीं करे.
संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारे पुलिस अधिकारी ने भी ये बात समझाई है. हमारा पुलिस अधिकारी जो है वह पहलवान रहा है. अर्जुन अवॉर्डी भी रहा है. वह पूर्व ओलंपियन भी रहा है. पहलवान की बात है तो पहलवानी की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है. लेकिन वह सच है और उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए.
दरअसल इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन है. संभल पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे संवेदनशील जिलों में से एक है. हाल ही में संभल में हिंसा हुई है. संभल में हिंसा और दंगों का पुराना रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में पुलिस के सामने होली और जुम्मा साथ करवाना बड़ी चुनौती है.
Also Read : News : महाकुंभ में खर्च को लेकर अखाड़ा स्वामी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया | Nation One