UP Election News : गैंगस्टर नाहिद हसन को टिकट देना पड़ा सपा को भारी, सुप्रीम कोर्ट से मान्यता रद्द करने की मांग | Nation One
जेल में बंद गैंगस्टर नाहिद हसन को कैराना से उम्मीदवार बनाकर समाजवादी पार्टी मुश्किल में घिर गई है। बता दें कि भाजपा नेता और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल कर मांग की है कि सपा की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया जाए।
याचिका में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी ने कैराना में एक गैंगस्टर को टिकट देकर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश का उल्लघंन किया है इसलिए उसकी मान्यता खत्म की जाए।
साथ ही कहा गया है कि सपा ने उम्मीदवार का आपराधिक रेकॉर्ड अपने ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर जारी नहीं किया। मीडिया, सोशल मीडिया पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई।
सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दे कि सभी राजनीतिक पार्टियां हर उम्मीदवार के क्रिमिनल केस से संबंधित जानकारी और उन्हें टिकट देने की वजह अपने आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर प्रकाशित करें।
जानकारी के मुताबित नाहिद का टिकट काटकर उनकी बहन को टिकट दिया गया है। हालांकि भाजपा इस पर हमलावर हो गई। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमला बोलते हुए कहा कि सपा की पहली लिस्ट से ही उसके इरादे साफ हो जाते हैं कि वह पश्चिमी यूपी को गुंडाराज में झोंकने की तैयारी में है।