UP Election : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नवाब मलिक समेत तमाम नेताओ ने साधा निशाना, जानिये वजह? | Nation One
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा या अयोध्या सीट पर टिकट न देने की वजह से विरोधियों ने निशाने पर साध रखा है।
बता दें कि सीएम योगी को गोरखपुर सीट से टिकट देने के बाद से ही विरोधी उनकी हार निश्चित बता रहे हैं। इस कड़ी में एनसीपी नेता नवाब मलिक के साथ शिवसेना नेता संजय राउत ने भी योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है।
एक रिपोर्ट मे एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘योगी जी कह रहे थे कि वो मथुरा से चुनाव लड़ेंगे और फिर कहा कि अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। अब उन्हें अपने ही गृह शहर में भेजा गया है। योगी जी को गोरखपुर से टिकट देना ये दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी कमजोर हुई है।
वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की टक्कर और चक्कर राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है। योगी जी गोरखपुर से लड़े या अयोध्या से लड़े ये उनका अधिकार है। लेकिन देश में जो अराजकता है, गंगा में लाशों को बहते देखा गया, इससे ज़िंदा लोग तो उन्हें वोट नहीं देंगे।
दरअसल इससे पहले अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से चुनाव लड़ाने के बीजेपी के फैसले पर भी तंज कसा था और कहा था कि उन्हें गोरखपुर भेज दिया गया है, अब उन्हें रहना ही पड़ेगा और अब उनकी वापसी नहीं होगी।
बता दें कि संजय राउत ने सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को पूरा ध्यान चुनाव पर लगाना चाहिए। अखिलेश यादव को भी सबको साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी होगी। अहंकार सबको डूबाता है। लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ अखिलेश को देख रहे हैं।