उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रथम चरण का मतदान चल रहा है, वहीं कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर पहुंच रहे हैं। यहां पीएम मोदी करीब 12 बजे रिमाउंड डिपो के मैदान के भर्ती ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। रैली स्थल पर पहुंचने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार यूपी चुनाव के मद्देनजर पहली बार फिजिकल अपीयरेंस करेंगे। उनकी पहली रैली यूपी के सहारनपुर में होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी सहारनपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले लोगों से संवाद करेंगे। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए रात 10 बजे तक पूरे जिले में पंतगबाजी पर पूर्ण रोक है। साथ ही यह पाबंदी ड्रोन पर भी लागू है।
समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला जारी पीएम मोदी की रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आमजन उन्हें सुनने पहुंचने के लिए आएंगे। रैली स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा। स्मार्टफोन धारकों को रैली से जुड़ने के लिए लिंक भी भेजे गए हैं।