UP Election 2022 : अमित शाह का बड़ा बयान-10 मार्च को भाजपा लाओ, 18 को फ्री गैस सिलेंडर पाओ | Nation One

UP Election 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है और अब तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारी चल रही है।

जहां एक तरफ राजनीतिक दल द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं तो वहीं जनता से लोकलुभावन वादे भी किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चुनाव प्रचार करने औरैया के दिबियापुर पहुंचे और जनता से बड़ा वादा किया।

शाह ने कहा कि होली 18 को है, मतगणना 10 मार्च को, ऐसे में अगर बीजेपी की सरकार 10 को सत्ता में आती है तो, 18 को होली खास मनेगी।

लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर उनके घर पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि अगले 5 साल तक किसी भी किसान को बिजली बिल नहीं देना होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला, शाह ने कहा-अखिलेश हमसे पूछते हैं कि हमने क्या किया है, अगर किसी के पास पीले रंग का चश्मा है, तो उन्हें सब कुछ पीले रंग में ही दिखाई देगा।

बंदूकें और गोलियां अखिलेश की सरकार में बनती थीं, अब ‘गोली’ के बजाय ‘गोले’ ‘ बने हैं, पाकिस्तान पर गोली चलाने के लिए।

शाह ने कहा कि अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन का विरोध किया और खुद चुपके से वैक्सीन लगवा ली। इनकी सरकार में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई थी और गरीबों की जमीन पर माफियाओं का कब्जा हो गया। जो लोग गोले दागते थे वह अब भोले बन गए हैं। बुआ और बबुआ ने केवल लोगों को गुमराह किया है।