शिवपुरी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक सिपाही की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है। हादसे में मृत सिपाही देहरादून जीआरपी थाने में तैनात था। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के एक कार श्रीनगर गढ़वाल से ऋषिकेश आ रही थी।
हादसे में कार में सवार चार लोग हुए घायल
बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी में स्नो लियोपर्ड कैंप के सामने अचानक संतुलन बिगड़ने से कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमित कोठियाल (30) पुत्र दिनेश कोठियाल निवासी नवादा, मोहकमपुर, देहरादून, दीपक रमोला (34) पुत्र राजेंद्र रमोला, आशुतोष भट्ट (32) पुत्र जगतराम और मनोज रावत (34) पुत्र श्याम सिंह सभी निवासी एमडीडीए कालोनी, देहरादून को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने अमित कोठियाल को मृत घोषित कर दिया। घायल साथियों ने बताया कि कार अमित चला रहा था।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि हादसे में मृत सिपाही अमित जीआरपी थाना देहरादून में तैनात था। सभी श्रीनगर गढ़वाल में विवाह समारोह में शरीक होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं, नरेंद्रनगर विकास खंड के पावकी देवी में हुए हादसे में घायल विजेंद्र प्रसाद रयाल (45) पुत्र विशंबर दत्त रयाल निवासी ग्राम नसोकी, पावकीदेवी को 108 आपातकालीन सेवा से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।