उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन के उन्हेल रोड पर सोडंग के पास सोमवार की रात उस समय एक भीषण हादसा हो गया जब शादी समारोह से लौट रहे लोगों की वैन और कार की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन बच्चों समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही बताया जा रहा सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और उज्जैन की रहने वाले हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर सीएम रावत ने ट्टीट कर जताया दुख
प्रत्यक्षदर्शी पीपलीनाका निवासी दीपक कायत ने बताया कि वे कार के पीछे चल रही बस में सवार थे। उन्होंने देखा कि वैन और कार आपस में टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद को दौड़े। बाद में पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रात एक बजे घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री अर्जुन कायत भी हैं।