
16 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ करने पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पीटा,एक की मौत | Nation One
अल्मोड़ा के सरयूघाटी में किशोरी से साथ हुई बदतमीजी से जुड़ा बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहले तीन युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की।
उसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को बुरी तरह से पीट दिया। तीसरा युवक मौका देख फरार हो गया था। अब सुबह को दो युवकों में से एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला धौलादेवी ब्लाॅक के सुदूर आरासलपड़ गांव का है। बुधवार को पास की ही एक 16 वर्षीय किशोरी यहां एक घर के भूतल पर बनी दुकान से सामान की खरीदारी करने आई थी।
अब इसी समय बाईक लेकर तीन युवक भी वहां पहुंच गए। जानकारी के अनुसार आरोप है कि तीनों युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पास में ही खेल रहे बच्चों ने यह देखा तो उन्होंने ग्रामीणों को बुला लिया। इतने में एक आरोपित ललित सिंह पुत्र प्रताप सिंह डसीली गांव तो मौका देख भाग खड़ा हुआ।
मगर दो अन्य आरोपितों भुवन चंद्र जोशी (22) पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी रूवाल गांव व कैलाश सिंह पुत्र शेर सिंह डसीली गांव को गांव वालों ने पकड़ लिया।
फिर सारी भीड़ ने दोनों युवकों को बेरहमी से पीटा। अब घटना की सूचना दन्यां थाने तक पहुंच गई। फिर एसआइ इंदर सिंह मय टीम के साथ गांव पहुंच गए।
मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले को नियंत्रण में लिया और दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद फरार हुए ललित सिंह को भी दबोच लिया गया।