देहरादून: आज सुबह देहरादून-दिल्ली हाईवे एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली- देहरादून हाइवे पर डॉट काली मंदिर के पास यूपी रोडवेज की बसों में भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों को यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर 108 की मदद और निजी वाहनों से देहरादून अस्पताल भिजवाया। किसी की मौत होने की खबर नहीं है।
ओवर स्पीड के कारण हुआ हादसा…
गौर हो कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बस के परखच्चे उड़ गए और दूसरी बस खाई में गिर गई। दोनों बसें छुटमलपुर डिपो की थी। हादसा ओवर स्पीड के कारण होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गयी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
ये भी पढ़ें: बहन की कब्र खोद रहा था भाई लेकिन अचानक भाई की ही हो गई मौत…