शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढ़ेर
शोपियां: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। अभी तक दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का निर्वाचन आयोग को जवाब, कहा- भविष्य में इस तरह के बयान देने से बरतेंगे एहतियात
जानकारी के अनुसार शोपियां जिले के गहांद इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला था कि गहांद इलाके में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया।