पिथौरागढ़ में गनाइगंगोली से बेरीनाग जा रही एक मैक्स जीप अल्मोड़ा-बेरीनाग मार्ग पर सिमलता पुल के निकट खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। जीप में दो लोग सवार थे। चालक दूसरे को वाहन चलाना सिखा रहा था। इस दौरान जीप के एक तरफ का टायर सड़क से बाहर हो गया और जीप खाई में लटक गई। इसके कारण ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी है।
सड़क सुरक्षा को लेकर बनी समिति प्रति माह बैठक करती है। परंतु सुरक्षा के नियमों का पालन कितना होता है, यह अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग पर मंगलवार को देखने को मिला। जिले के अति व्यस्ततम मार्ग पर वाहन चलाना सीख रहे युवा का गाड़ी पर संतुलन नहीं रहा और मैक्स खाई की ओर चली गई। गनीमत रही कि वाहन खाई में गिरने की बजाय हवा में लटक गया। शुक्र था कि वाहन में दो लोग सवार थे। ज्यादा सवारियां होती तो शायद वाहन खाई में भी गिर सकता था।
मोटरमार्ग की दुर्दशा देख सड़क पर उतरे छात्र
पिथौरागढ़ में 42 करोड़ की लागत से बनी थल-सातशिलिंग मोटर मार्ग की दुर्दशा देख छात्र सड़क पर उतर गए हैं। बुधवार को छात्रों ने एडीबी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों ने अविलंब मार्ग की दशा नहीं सुधारने पर उग्र आदोलन की चेतावनी दी है।
एडीबी कार्यालय के निकट छात्रसंघ महासचिव निर्मल भट्ट व पूर्व सचिव सूरज गिरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कहा कि थल-सातशिलिंग मोटर मार्ग में विगत वर्ष 42 करोड़ की लागत से डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य किया गया था, मगर मानकों के अनुसार कार्य नहीं किए जाने से मार्ग कुछ माह बाद ही जवाब देने लग गया। वर्तमान में मार्ग फिर से खस्ताहाल हो गया है। मार्ग में जगह-जगह गढ्डे बन गए हैं।
जिससे होकर गुजरना वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी मुसीबत बन गया है। छात्रों ने कहा कि यदि मार्ग का निर्माण कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। छात्रों ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार की पेमेंट रोकने की भी मांग की। प्रदर्शन करने वालों में हेमू जोशी, गौरव भट्ट, हिमांशु जोशी, गुड्डू जरमाल, अमित महर, विपिन भट्ट, विकास भट्ट, पार्थ चैसाली, विरेंद्र सिंह, अमित नाथ, विरेंद्र गिरी, अंकित पुनेड़ा आदि शामिल रहे।