पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हल्द्वानी आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
हल्द्वानी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पंतनगर से हल्द्वानी पहुंचेंगे। उनके दौरे को देखते हुए हल्द्वानी और नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 27 और 28 अक्तूबर को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कई मार्गों पर अस्थायी यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।
सीओ ट्रैफिक नितिन लोहनी ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे तक पूर्व राष्ट्रपति के काफिले के हल्द्वानी पार करने तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पंतनगर से हल्द्वानी की ओर आने वाले मार्गों पर फ्लीट मूवमेंट के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस के अनुसार—
फ्लीट के गुजरने के समय लालकुआं की ओर आने वाले वाहनों को लालकुआं ओवरब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोका जाएगा।
हल्द्वानी से नैनीताल या ज्योलीकोट जाने वाले वाहनों को भीमताल तिराहा, काठगोदाम से भीमताल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
फ्लीट के मोतीनगर पहुँचने पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा।
जैसे ही काफिला तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) पार करेगा, इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी से आने वाला ट्रैफिक अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा।
भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहन भीमताल मोड़ काठगोदाम से पहले पुल पर रोके जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के कैंची धाम से प्रस्थान से 15 मिनट पहले “जीरो जोन” लागू किया जाएगा, जिसके दौरान आम यातायात को रोककर केवल फ्लीट को प्राथमिकता दी जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और अनावश्यक रूप से वीवीआईपी रूट पर न जाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











