सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “Sardar@150” अभियान की तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैंप कार्यालय में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “Sardar@150” अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जन-जागरूकता अभियानों और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाए, ताकि सरदार पटेल के विचार अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सकें।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश की एकता, अखंडता और संगठन के प्रतीक थे। उनका जीवन राष्ट्रहित में समर्पण, दृढ़ इच्छाशक्ति और एकजुटता का प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि “Sardar@150” अभियान का उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों से जोड़ना और राष्ट्र की एकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











