हल्द्वानी में गुरुवार को पंत पार्क से अतिक्रमण व फड़ खोखे हटाए जाने के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। फड़ खोखा व्यवसाईयों का सामान जब्त किए जाने के विरोध में व्यापारी दुकानें बंद कर सड़कों पर आ गए। उन्होंने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
जुलूस निकालकर प्रशासन की कार्रवाई का किया विरोध
गुरुवार को पालिका, प्रशासन व पुलिस की टीम ने जैसे ही फड़-खोखा व्यवसाईयों का सामान जब्त करना शुरू किया। शहर के व्यापारी दुकानों को बंद कर सड़कों पर उतर आए । उन्होंने जुलूस निकालकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन बड़े अतिक्रमण हटाने में तो नाकाम साबित हो रही है, लेकिन फड़-खोखा लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों के रोजगार को छीन रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना नहीं रोका को वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर पूरे बाजार को बंद कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस दौरान पंत पार्क से पुलिस व प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी है। इस दौरान शहर में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।