बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल’ का जलवा बरकरार, जारी है धांसू कमाई का सिलसिला
नई दिल्ली: अजय देवगन , माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ‘टोटल धमाल ‘ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी है। ‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में भी अच्छी कमाई का सफर जारी रखा है और उम्मीद से दोगुनी रफ्तार से दौड़ रही है। इंद्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ ने शनिवार यानी नौवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर नीलकंठ मंदिर से लौट रहे थे युवक, लेकिन रास्ते में हाथी ने उतार दिया मौत के घाट
फिल्म 106.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, ‘टोटल धमाल’ ने रविवार को भी जोरदार कमाई की है। इस तरह फिल्म ने 10 दिन के अंदर लगभग 117 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1102093544494231552