त्यूणी में फटा बादल, आधा दर्जन मवेशी बहे

उत्तराखंड में मौसम रंग बदलने लगा है। देहरादून से 180 किलोमीटर दूर त्यूणी क्षेत्र में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। खेतों में मलबा घुसने के साथ ही सड़क भी बंद हो गई है। बरसाती नाले के उफान में आधा दर्जन मवेशियों के बहने की सूचना है। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि चार धाम यात्रा मार्ग सुचारु हैं। राज्य मौसम केंद्र के मुताबिक मौसम अगले 24 घंटे में भी राहत नहीं देने वाला है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

मंगलवार को सुबह से साफ आसमान एकाएक बादलों से घिर गया। देहरादून जिले में चकराता के त्यूणी क्षेत्र में सुबह बादल फट गया। तयूणी के एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क पर मलबा भरने से यातायात ठप है। सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व दल नुकसान का जायजा लेने भेजा गया है।

उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर

जिले के बड़कोट तहसील के धारी कलोगी क्षेत्र में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। यहां आधी रात ढाई बजे जनानंद पुत्र बुद्धि राम डोभाल की गौशाला में आकाशीय बिजली गिरने से 7 बकरियां तथा 2 भैंस की मौत हो गई। दूसरी ओर उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। देर शाम पौड़ी में भी तेज बौछारें पड़ीं। कुमाऊं के पिथौरागढ़ में मेघ जमकर बरसे। पिथौरागढ़ के धारचूला में मवेशियों को चुगाने जंगल गई एक किशोरी पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *