
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी घिरे
पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को घेर दिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें:मायावती का पीएम मोदी पर वार, कहा- रैली की भीड़ देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पगला जाएंगे
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के ब्रानापथरी काहिल इलाके में रविरा सुबह गोलाबारी हुई। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 42 आरआर, सीआरपीएफ की 180 बटालियन और एसओजी की एक संयुक्त टीम ने ब्रानापथरी काहिल में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।