इस बार बेहद अलग होगा बिग बॉस सीजन 12….
बिग बॉस को नया अंदाज देने के लिए निर्माताओं ने इस बार कुछ अलग करने का फैसला किया है। उन्होंने शो के 12वें सीजन को गोवा में लॉन्च करने का फैसला किया है। शो के होस्ट सलमान खान ने इस आइडिये को हरी झंडी दे दी है।
ज़रूर पढ़ें : LIC ने पॉलिसी धारकों को दिया ये स्पेशल मौका, इग्नोर किया तो पछताएंगे
इस बार शो में 21 लोगों को शामिल किया जाएगा, जिसमें से 10 जोड़ी के रूप में रहेंगे। हालांकि खबर है कि निर्माताओं को सेलेब्रिटी जोड़ियां ढूंढने में थोड़ी मुश्किलें आ रही हैं क्योंकि पिछले दो सीजन में आम लोगों के साथ सेलेब्रिटियों का अनुभव असहज बनाने वाला रहा है। चैनल ने नए सीजन का प्रमोशन शुरू कर दिया है। तीन टीजर आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि निर्माता इस बार शो को नवंबर के बजाय अक्टूबर में शुरू करना चाहते हैं। तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।