ये है पहाड़ों का असली रूप,तस्वीरें देख हो जाएगें हैरान…

ये है पहाड़ों का असली रूप,तस्वीरें देख हो जाएगें हैरान...

कर्णप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए है तो वही कुछ गांवों के पैदल जाने वाले मार्गों “का भी बुरा हाल है। बंद सड़के और पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त रास्ते लोगों की जान पर अब भारी पड़ रहे है। जिससे लोगों को आवाजाही करनें में काफी परेशानियों” का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ ऐसा ही हाल चमोली जिले में कर्णप्रयाग ब्लाॉक के गांवों में देखने को मिल रहा है,जहां लगातार हो रही भारी बारिश से सड़क मार्ग तो बुरी तरह से बाधित है ही वही गांवों को पैदल जोड़ने वाला मार्ग भी अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।

वही मंगलवार रात को कर्णप्रयाग के वाण गांव में एक महिला की “अचानक तबियत खराब हो गई,सड़क मार्ग बाधित होने के कारण लोग ने उस महिला को कुर्सी पर और उफनाते नालों को पार करते हुए करीब 8 किमी दूर पैदल चलकर” सीएचसी थराली पहुंचाया। आपको बता दे कि वाण गांव में पिछले एक महिने से सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित है। लेकिन अब तक भी प्रशासन एंव विभाग की तरफ से इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

“आपको बता दे कि इससे पहले भी वाण में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। उस समय भी गांव के लोग महिला को कुर्सी पर बाधंकर 8 किमी पैदल” चले और देवाल अस्पताल पहुंचाया। वही लोगों का कहना है कि 15 जुलाई की बारिश से वाण गांव को देवाल से जोड़ने वाला मोटर मार्ग कुलिंग से आगे बंद है। लेकिन अभी तक सड़क मार्ग खुला नहीं है।