इस तरह कुश्ती लड़ते हुई पहलवान की मौत….

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कुश्ती के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 19 वर्षीय एक पहलवान की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कुरई थाने के बेलपेठ गांव की है, जहां पर कुश्ती का आयोजन किया गया था। दंगल में सिवनी के भोमा निवासी सोनू पहलवान और जबलपुर के पहलवान के बीच मुकाबला था। दो मिनट तक कुश्ती चली ही थी कि कुश्ती लड़ने के दौरान सोनू पहलवान को अचानक दिल का दौरा पड़ जाता है और सोनू बेहोश होने लगता है। दूसरी ओर प्रतिद्वंद्वी पहलवान इस बात का फायदा उठाकर सोनू पहलवान पर हावी हो जाता है। देखते-देखते सोनू पहलवान गश्त खाकर दंगल में गिर जाता है। साथी पहलवान उसकी तबियत बिगड़ती देख अस्पताल ले जाते है। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है।

वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में रेफरी व आयोजकों की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:इस वजह से सनकी दामाद ने पत्नी, बेटे और ससुर को उतारा मौत के घाट