बाराबंकी में इस तरह मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस का रंग पूरे देश में छाया हुआ है जहां भी नजर उठा कर देखो वहां लोग राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को काफी धूमधाम से मनाते हुए नजर आ रहे हैं । तो वही इस 71 वें गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में भी तरह-तरह की झांकियों के माध्यम से देश भक्ति की भावना देखने को मिली । उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में भी काफी जोर-शोर से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया । इसी दौरान आपको बताते चलें कि बाराबंकी में हजारों की संख्या में सरकारी एवं निजी विद्यालयों में तिरंगा लहराकर जन गण मन गाया गया तो इसी दौरान बच्चों को मिठाइयां भी दी गईं । बच्चों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लोगों का मन मोह लिया ।
बाराबंकी के विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के विधायक , पूर्व ऊर्जा मंत्री बैजनाथ रावत ने अपनी पुत्री पल्लवी की याद में सरस्वती विद्या मंदिर कोठी को एक कक्ष अपनी विधायक निधि से डोनेट करते हुए उसका फीता काटा । दरसल विधायक बैजनाथ की पुत्री पल्लवी इसी विद्यालय में स्कूल टीचर थीं, जिनकी 15 दिसंबर 2012 में विद्यालय आते वक्त स़डक दुर्घटना में मौत हो गई थी । उन्हीं की याद में विधायक बैजनाथ रावत ने अपनी निधि से 5 लाख रुपए देते हुए कक्ष निर्माण करवाया । उनका कहना है कि इस विद्यालय से पुरानी यादें जुड़ी हुई है इसी विद्यालय में मेरी पुत्री पल्लवी स्कूल टीचर थी जिसका उद्देश्य था कि बच्चों को सही शिक्षा दी जाए ।
वही कोठी कस्बे के मेन चौराहे पर नवदुर्गा युवा जागरण समिति कोठी ने विशाल तिरंगा गेट बनाकर विद्यालयों की निकल रही रैलियों पर तोप के माध्यम से फूल बरसाया ।
बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट