इस जगह स्कूलों में की जा रही थी चोरियां, पुलिस ने सिखाया सबक

गदरपुर के कई स्कूलों तथा अन्य स्थानों पर हुई चोरियों का गदरपुर पुलिस ने खुलासा कर लिया है। आपको बता दें कि गदरपुर के कई प्राथमिक स्कूलों के साथ ही कई अन्य जगहों पर लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इन चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें लगी हुई थी और आज पुलिस ने इन चोरों को गदरपुर से धर दबोचा।

आरोपियों के पास से एक तमंचा तथा चार रामपुरी चाकू के साथ नकद भी बरामद की गई है। इस पर बोलते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कई स्थानों पर चोरियों के बाद पुलिस लगातार काम कर रही थी जिन्हें पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

गदरपुर से महेन्द्र पाल सिंह की रिपोर्ट