हंसने और छींकने से टूट जाती हैं इस महिला की हड्डियां
कैनबरा
ऑस्ट्रेलिया की मोनिके जेफ्रे नामक महिला ऐसी एक बीमारी से ग्रसित हैं जिसमें हंसने या छींकने से उनकी हड्डियां टूट जाती हैं। पिछले दिनों वह दोस्तों के साथ हंस रही थीं। अचानक गले में दर्द हुआ। दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया। पता चला कि गले की हड्डी टूट चुकी है। डॉक्टरों ने सर्जरी की। अब वे स्वस्थ हो रही हैं।
डॉक्टरों ने कहा कि पहले ऐसा मामला नहीं देखा। हमने उन्हें सावधानी रखने को कहा है। मोनिके के साथ 2012 में भी छींकते वक्त ऐसा हुआ था। बताया जा रहा है कि मोनिके ऑफिस में सहकर्मी के सुनाए चुटकुले पर जैसे ही वह हंसी, उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसकी हालत देखकर हैरत में पड़ गए, क्योंकि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई मामला नहीं देखा था। इससे भी ज्यादा हैरानी उन्हें तब हुई जब उस महिला ने बताया कि पांच साल पहले भी उसकी गर्दन टूटी थी, वह भी छींकने के कारण। तब उसके सिर में ड्रिल करके रॉड लगाई गई थी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी सीधी की जा सके। उन्हें ठीक होने में 14 हफ्ते लगे थे।