कुछ दिन पहले आपको याद होगा गुजरात की आयशा ने साबरमती से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने बताया था कि वह अपने पति और ससुराल वालों से परेशान है और सुसाइड कर रही है। वीडियो शेयर करने के बाद उसने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
कुछ ऐसा ही मामला यूपी के संभल से भी सामने आ रहा है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से तंग आकर एक वीडियो शेयर किया है। हालांकि, नेहा नाज उर्फ निशी नाम की इस महिला के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद संभल पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उसे एक गलत कदम उठाने से रोक लिया गया।
पति और जेठ को बताया था आत्महत्या का जिम्मेदार
पीड़िता नेहा नाज ने वीडियो में कहा था कि अगर वह आत्महत्या करती है तो उसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे। क्योंकि उन्होंने ही उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। नेहा ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डीजीपी, एडीजी और संभल पुलिस को टैग कर आरोपी पति समेत ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।