ग्राम चोरिया थाना सारागांव क्षेत्र में एक सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए शातिर चोर ने बेशकीमती जेवर सहित हजारों रुपए नगदी ले उड़ा। लेकिन चोर को यह नहीं मालूम था कि उसे त्रिनेत्र कहे जाने वाला सीसीटीवी कैमरा देख रहा है। यह कैमरा केवल देख नहीं रहा था बल्कि उसके करतूतों को रिकॉर्ड भी कर रहा था।
चोरी की घटना पर थाना सारा गांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजकुमार देवांगन ने 12 फरवरी को थाना सारागांव को सूचित किया कि वह 12 फरवरी को परिवार सहित व्यवहार न्यायालय जांजगीर में पेशी के लिए चला गया था, तथा वहां पेशी से काम निपटाने के बाद पूरे परिवार सहित ग्राम उमरेली में हो रही कुलदेवी माता परमेश्वरी के पूजा तथा प्रसाद ग्रहण करने के लिए चला गया। जहां से वह उसी रात को 10:30 बजे अपने घर वापस लौटा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला सहित अन्य कई जगहों पर तोड़फोड़ के निशान मिले। जिसकी सूचना संबंधित थाना को दी गई, जिस पर जांच-पड़ताल करने से उक्त सीसीटीवी कैमरा में राजेश कुमार देवांगन को चोरी करते व सामान को ले जाते हुए देखा गया।
जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि उसी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसकी जानकारी जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन पर चापा एसडीओपी पदमश्री तवर के मार्ग निर्देशन पर सारागांव थाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह 286 436 151 तथा आरक्षक 18 4का विशेष योगदान के माध्यम से उक्त चोर को समय रहते कानून के शिकंजे में लाया जा सका